Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या से बड़ी ख़बर सामने आई है। अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और उससे संबंधित लगभग सभी निर्माण कार्य पूरे हो गए हैं। 500 वर्षों का इंतजार करने के बाद सिर्फ पांच वर्ष में भव्य मंदिर बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर 2025 को मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे।
प्रथम तल पर राम परिवार विराजित हैं
5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने ही राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। इसके बाद 22 जनवरी 2024 को भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी। अब मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। पीएम मोदी ही मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि समूचा मंदिर पत्थरों का नागर शैली में बना है। इसका निर्माण अब पूरा हो चुका है। भूतल पर रामलला और प्रथम तल पर राम परिवार विराजित हैं। कलश और ध्वज दंड स्थापित हो चुके हैं। मंदिर के चारों ओर 800 मीटर आयताकार पत्थरों का परकोटा तैयार है। परकोटा 14 फीट चौड़ा है।
दक्षिणी भुजा में हनुमान जी का मंदिर
इसके कोनों पर शिवलिंग, गणपति, सूर्य देव और मां भगवती विराजमान हैं। दक्षिणी भुजा में हनुमान जी, उत्तरी भुजा में माता अन्नपूर्णा के मंदिर बने हैं। इन पर भी कलश और ध्वज दंड लग चुके हैं। इन मंदिरों में प्रतिमाओं की पूजा हो रही है। इनकी प्राण प्रतिष्ठा जून माह में हो गई थी। राम मंदिर के दक्षिणी और पश्चिमी कोने पर लक्ष्मण जी का मंदिर बनकर तैयार है। इसका नाम शेषावतार है। सप्त मंडप यानी महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषाद राज, माता शबरी और माता अहिल्या के भी मंदिर बन चुके हैं। तुलसी दास जी का भी मंदिर बनकर तैयार है। सभी प्रतिमाएं स्थापित हो चुकी हैं। कुबेर टीला पर जटायू और अंगद टीला पर गिलहरी की स्थापना हो चुकी है।
राम मंदिर परिसर में सड़क बनना बाकी
श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के अनुसार, इसके अलावा तीर्थ यात्रियों की सुविधा और उनको अधिक से अधिक सुगमता हो, इसके लिए जितनी भी आवश्यक व्यवस्थाएं हैं, उनका भी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अधिक से अधिक भक्तों की भीड़ दर्शन कर पा रही है, यह व्यवस्था के कारण संभव हो पा रहा है। राम मंदिर परिसर में सड़क बनना बाकी है। कौन से संपर्क मार्ग होंगे, उसकी ड्राइंग, मंदिर की लैंड स्केपिंग यानी भूमि का सुंदरीकरण, हरियाली का निर्माण और सड़कों को बनाने का काम टाटा ग्रुप की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो तेज गति से कर रही है।
10 एकड़ भूमि में पंचवटी का निर्माण
भूमि का सुंदरीकरण और लैंडस्केपिंग जीवर नाम की संस्था तेज गति से कर रही है। राम मंदिर के पश्चिमी और दक्षिणी भाग में 10 एकड़ भूमि में पंचवटी का निर्माण किया जा रहा है। भक्तों के लिए शौचालय परिसर बन चुका है। कुछ ऐसे भवन हैं, जिनका सीधा संबंध श्रद्धालुओं से नहीं है, इसमें ट्रस्ट ऑफिस, अतिथि गृह, सभागार, बाउंड्रीवॉल और विभिन्न दिशाओं के गेट का निर्माण चल रहा है। तीन प्रमुख द्वार बन चुके हैं। चार गेट बनना बाकी है।