उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद मौजूदा कार्यकाल में एक बार फिर राज्य में सीएम बदलने की नौबत आ गई है। आज दोपहर 3 बजे बीजेपी के उत्तराखंड अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में उत्तराखंड का अगला सीएम कौन बनेगा यह तय हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। बैठक में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लग गई है। पुष्कर सिंह धामी खटीमा से विधायक हैं।