राष्ट्रपति भवन में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसके बाद स्वास्थ मंत्रालय ने 125 परिवारों को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति भवन में रहने वाले व्यक्ति के एक रिश्तेदार की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। यह व्यक्ति उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। ऐसे में रविवार को उसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
वही, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के लिए राष्ट्रपति भवन के संक्रमित व्यक्ति को बिड़ला मंदिर कॉम्प्लेक्स स्थित क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया था। यह व्यक्ति महिला है या पुरुष, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे राष्ट्रपति भवन के कर्मचारी की पत्नी बताया जा रहा है।
इसके अलावा सूत्रों ने बताया कि आइसोलेशन में भेजे गए सभी परिवारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 18601 हो गई है। जिसमें 14,759 सक्रिय हैं, 3252 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 590 लोगों की मौत हो गई है।