देश में कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और चुनाव आयोग से आग्रह किया है। अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh assembly elections 2022) होने वाले हैं। जिसको लेकर होईकोर्ट ने पीएम और चुनाव आयोग से अनुरोध करते हुए कहा कि हो सके तो आगामी चुनावों को स्थगित करने पर विचार करें और आप अपनी रैलियों में भीड़ को नियंत्रित करें।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रैलियों में भीड़ नियंत्रित करने के उपायों और हो सके तो चुनाव को स्थगित करने पर विचार करने के लिए अनुरोध किया है। उच्च न्यायालय ने अनुरोध करते हुए कहा कि पीएम मोदी और चुनाव आयोग को राज्य में होने वाली बैठकों और चुनावी रैलियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।
जानकारी के लिए बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में तीसरी लहर की संभावना बन रही है। हाईकोर्ट ने अनुरोध करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में कोरोना की तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए आदेश दिया है। राजनीति पार्टियों को राज्य में भीड़ को नियंत्रित करने और चुनावी रैलियों को रोकना चाहिए। हाईकोर्ट के जज ने प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि पीएम पार्टियों की चुनावी सभाओं और रैलियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं और चुनाव टालने पर भी विचार करें।