उत्तर प्रदेश के (Uttar Pradesh) गोंडा (Gonda) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में बुलडोजर (Bulldozer) की गूंज अभी थमी भी नहीं थी, कि यह फार्मूला गोंडा पुलिस ने भी अपनाना शुरू कर दिया है। छपिया थाने (Chhapiya Police Station) में व्यापारी अपहरण कांड के एक आरोपी ने 'मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो' स्लोगन लिखी तख्ती को हाथ में लेकर आत्मसमर्पण किया। इस तस्वीर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
छह मार्च को छपिया थाना क्षेत्र के करनपुर से मारुति ऑल्टो कार सवार चार बदमाशों ने गल्ला व्यापारी सील प्रसाद उर्फ बब्लू का उसकी दुकान से अपहरण कर लिया था और बीस लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। जिसके बाद 10 लाख रुपये देने की सहमति पर उसे बदमाशों ने छोड़ दिया था।
इसी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी रवि प्रकाश उर्फ रिंकू को आठ मार्च को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। इसी के साथ 13 मार्च को मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी जुबैर व राजकुमार यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अभी भी एक आरोपी फरार था, जिसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी।
इसकी अगली कड़ी में मंगलवार को फरार आरोपी गौतम सिंह फिल्मी अंदाज में हाथ में एक तख्ती लिए थाने आया और बाकायदा अपने आत्मसमर्पण की घोषणा करते हुए खुद को सरेंडर कर दिया। इस मामले की चर्चा इसलिए भी हो रही है कि थाने में आते वक्त उसका वीडियो बनाया जा रहा था, और पुलिस जिसकी तलाश में जुटी हुई थी, जैसे उसके आने का पुलिस बेसब्री से इंतजार कर रही थी।
इतना ही नहीं सामान्य फरियादी से कड़े अंदाज में बात करने वाली मित्र पुलिस की पूछताछ भी कुछ अलग ही अंदाज में थी। खैर, बाद में बकायदा आते और पूछताछ करते हुए वीडियो सार्वजनिक कर मित्र पुलिस ने इसे अपनी उपलब्धि में जोड़ा है।
फिल्मी अंदाज में डेयरिंग
ऐसा ही कुछ हाथरस से सामने आया है, जहां घर में शौचालय न होने के कारण एक महिला ने अपना ससुराल छोड़ दिया है। उसने अपने ससुराल वालों के सामने शर्त रखी है कि जब तक घर में शौचालय तैयार नहीं हो जाएगा तब तक वह वापस नहीं जाएगी। यह मामला महिला एवं बाल कल्याण विभाग के वन स्टॉप सेंटर में सामने आया है। हिंडन विहार निवासी महिला की शादी हाथरस निवासी एक युवक से हुई थी। रोजाना लड़ाई झगड़ों के कारण ससुराल वालों ने उसे अलग कर दिया और रहने को अलग घर दे दिया है। और उस घर में शौचालय नहीं है जिसके बाद से महिला अपने मायके में रह रही है।