उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गंगा घाट (Shahzadpur Ganga Ghat) पर बुधवार को स्नान करते समय दो व्यक्ति नदी में डूब गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, गोताखोरों की कोशिशों से दूसरे व्यक्ति को बचा लिया गया।
पुलिस ने इस पर बताया कि जिले के गुलामीपुर गांव के निवासी 10 वर्षीय सुमित प्रजापति अपने भाई 21 वर्षीय अनिल प्रजापति तथा गांव के ही अपने साथियों के साथ गंगा में नहाने के लिए शहजादपुर गंगा घाट गए हुए थे। स्नान करते समय वे दोनों गहरे पानी में चले गए और गंगा नदी में डूब गये। इस बीच अनिल को डूबते हुए देखकर वहां मौजूद गोताखोर तुरंत नदी में उन्हें बचाने के लिए कूद गए। उन्होंने अनिल और सुमित को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सुमित की मौत हो चुकी थी।