जहां एक तरफ देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। वही, दूसरी ओर कर्नाटक में टुमकुर जिले के तुरुवेकेर में भाजपा विधायक एम जयराम ने देश में जारी लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपना जन्मदिन मनाया जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने न सिर्फ सबके साथ केक काटा बल्कि सभी समर्थकों को बिरयानी भी खिलाई। मजे की बात यह है कि विधायक ने खुद हाथों में दस्ताने पहन रखे थे। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू कर रखा है जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।
हालांकि कई राज्य उसे और आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं क्योंकि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोविड-19 से अब तक 206 लोगों की मौत हो चुकी है और इस वायरस से 6761 लोग संक्रमित हैं।