हरियाणा : चरखी दादरी के सांवड़ गांव स्थित दिन-दहाड़े चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया है। वारदात के समय घर पर कोई नहीं था। चोर यहां से करीब तीन लाख रुपये के गहने चोरी कर ले गए। पीड़ित मकान मालिक ने इसकी शिकायत बौंदकलां थाने में दी है जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में सांवड़ निवासी ज्योति कुमार ने बताया कि उसकी गांव के अड्डे पर परचून की दुकान है। पिछले एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी मायके गई थी। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे वो दुकान पर आ गया था जबकि उसके बेटा-बेटी और मां घर पर थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ देर बाद उसका 12 साल का बेटा हर्ष भी दुकान पर आ गया।
शिकयतकर्ता के अनुसार उसने घर पहुंचकर देखा तो गहने चोरी होने की पृष्टि हुई। इसके बाद उसने बौंदकलां थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 380 व 454 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।