विश्वभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन समेत पांच टन सामग्री भिजवाने के लिए भारत का आभार जताया है। जिसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें साथ मिलकर इस कोरोना महामारी से लड़ना होगा और भारत हरसंभव मदद करने के लिए तैयार रहेगा। बता दें कि हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन को कोरोना वायरस (कोविड-19) के इलाज में कारगर माना जा रहा है।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'कोरोना संकट से निपटने के लिए हमें साथ मिलकर लड़ना होगा। इस महामारी से उबरने के लिए भारत अपने दोस्तों की मदद के लिए जो भी संभव है करने के लिए तैयार है। इजरायल के लोगों की सलामती और अच्छे स्वास्थ्य के लिए हम प्रार्थना करते हैं।'
बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार की शाम को ट्वीट कर कहा था, 'इजराइल को क्लोरोक्वीन भेजने के लिए शुक्रिया, मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी। इजराइल के सभी नागरिक आपका धन्यवाद अदा करते हैं।'
गौरतलब है कि कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए दवाइयां बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री लेकर भारत से मंगलवार को एक विमान इजराइल पहुंचा था, जिसके बाद इजराइली प्रधानमंत्री ने भारत का आभार जताया। पांच टन इस माल में क्लोरोक्वीन और हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा बनाने की सामग्री भी शामिल है। बता दें कि इस दवा को दुनियाभर में कोविड-19 के मरीजों के संभावित इलाज विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।