आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला क्वालीफायर मैच (Qualifier Match) आज मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाना है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, उसे ही आईपीएल 2022 फाइनल खेलने का टिकट मिलेगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम और टक्कर का होने वाला है। सबसे पहले प्लेऑफ (playoff) में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस के ओपनर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने अपनी फिटनेस को लेकर आज एक बड़ा अपडेट दिया है। साहा ने इसके अलावा इस बात का भी खुलासा किया है कि वह अपने होम ग्राउंड पर इस मुकाबले में खेलेंगे भी या नहीं।
दरअसल, साहा को आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेलते समय हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। साहा ने अब राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होने वाले पहले क्वालीफायर के मुकाबले से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस (Virtual Press Conference) में अपनी फिटनेस को लेकर कहा कि वो पूरी तरह से फिट एंड फाइन हैं और राजस्थान के खिलाफ मैच में जरूर खेलेंगे।
37 साल के साहा ने RR के खिलाफ मैच खेलने को लेकर कहा, 'हां, मैं फिट हूं और मैच के लिए हाजिर हूं। मेरी भूमिका कुछ शुरुआती रन बनाने की ही है और यहां तक कि मैं पावरप्ले में कुछ जोखिम भरे शॉट खेलना ज्यादा पसंद करता हूं। अगर मैं शुरुआती ओवरों में अपना योगदान देता हूं और साझेदारी करता हूं, तो अन्य बल्लेबाजों के लिए भी यह बहुत आसान हो जाता है।'
बैंगलोर के खिलाफ साहा आखिरी लीग मैच में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते काफी परेशानी में नजर आए थे और इसके बाद राजस्थान के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले को लेकर उनके खेलने पर काफी सवाल उठने लगे थे। ओपनर ने उस मुकाबले में 22 गेंदों पर करीब 31 रन बनाए थे। उन्होंने आईपीएल 2022 में 9 मैचों में 125 की स्ट्राइक रेट से 312 रन अपने नाम किए हैं।