हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav) के मद्देनजकर प्रत्याशियों के नाम को लेकर चल रहे कयासों को खत्म करते हुए इनेलो में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। अभय सिंह चौटाला ऐलनाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे, पार्टी ने उचाना सीट से सतपाल गेंडाखेड़ा को उम्मीदवार बनाया है। बाढड़ा सीट से विजय पचगावा, लोहारू सीट से राज सिंह को टिकट दिया गया है। लोकसभा चुनाव 2019 के ठीक पहले पार्टी के टूटने के बाद से यह पहला विधान सभा चुनाव है। विधानसभा चुनाव 2014 में 19 सीटे जीतने के बाद पार्टी के कुछ विधायक जजपा के साथ चले गए थे और बचे हुए कई विधायक भाजपा में शामिल हो गए। जिसके बाद से पार्टी की प्रदेश में जमीन खिसक गई।
इससे पहले भाजपा ने सोमवार को अपनी पहली सूची जारी करते हुए 78 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया था। वहीं कांग्रेस पार्टी में उम्मीदवारों के नामों को लेकर फंसा पेंच सुलझ नहीं पाया है और उम्मीद है कि कांग्रेस भी अपने सभी प्रत्याशियों की लिस्ट का एलान जल्द ही कर सकती है। इसके अलावा जजपा अपने आधे से अधिक उम्मीदवारों के नाम का एलान तीन सूचियों में पहले ही कर चुकी है।
बाकी बचे हुए उम्मीदवारों के नाम भी वह जल्द ही घोषित करेगी। बता दें कि 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर है, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर है।