Duleep Torphy Virat Kohli Rohit Sharma: इस सीजन में 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी खेली जानी है। इसी बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस घरेलू प्रतियोगिता में खेलते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की मेजबानी करनी है और चयन समिति चाहती है कि इस घरेलू सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी के लिए सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहें।
दलीप ट्रॉफी के किस दौर में खेलेंगे कोहली और रोहित?
दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मुकाबले 5 सितंबर से जबकि दूसरे दौर के मुकाबले 12 सितंबर से खेले जाने हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, रोहित और कोहली किस दौर में खेलेंगे अब तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है। ऐसी भी खबरें हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टेस्ट सीरीज से पहले चेन्नई में कैंप लगाने की योजना बना रहा है। अगर कैंप लगता है तो सारे भारतीय सितारे पहले दौर में खेलते हुए दिख सकते हैं।
बुमराह को छोड़कर सभी प्रमुख खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव को दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया है। हालांकि, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस प्रतियोगिता में नहीं खेलेंगे। दरअसल, बोर्ड ने उन्हें लंबे समय तक आराम दिया गया है। बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी आराम दिया जा सकता है। इस सीरीज से मोहम्मद शमी चोट से वापसी कर सकते हैं।