मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) में भारत ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस प्रतियोगिता में भारत की बेटी हरनाज कौर संधू (Harnaaz kaur Sandhu) ने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर भारत का नाम रोशन कर दिया है। सबसे खास बात यह है कि इंडिया ने ये टाइटल पूरे 21 साल के लंबे इंतजार के बाद जीता है।
भारत को तीसरी बार मिला मिस यूनिवर्स खिताब
70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता सोमवार सुबह इजराइल (Israel) के इलियट (Elliot) में आयोजित की गई। जिसमें भारत की हरनाज कौर पहला मुकाम हासिल करके मिस यूनिवर्स 2021 बन गई हैं। हरनाज से पहले साल 2000 में यह टाइटल लारा दत्ता (Lara Dutta) ने जीता था। भारत ने अब तीसरी बार यह टाइटल अपने नाम कर लिया है।
प्रतियोगिता की टॉप 3 में रहीं हसीनाएं
इस प्रतियोगिता में हरनाज कौर संधू पहले स्थान पर रहीं। वहीं, दुसरे नंबर पर मिस पराग्वे, जबकि तीसरे स्थान पर मिस साउथ अफ्रीका अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं।
कौन हैं मिस यूनिवर्स 2021 बनी हरनाज संधू
हरनाज कौर का जन्म भारत के चंडीगढ़ में एक सिख परिवार में हुआ था। हरनाज फिटनेस और योग को काफी पसंद करती हैं। बता दें कि 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ (Miss Chandigarh) का खिताब जीता था। इसके एक साल बाद 2018 में हरनाज को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 (Miss Max Emerging Star India 2018) के ताज से नवाजा गया था। इसके बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 (Miss india 2021) में भाग लिया, जहां वे टॉप 12 तक अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं और अब उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है।