उत्तराखंड में उठा सियासी तूफान अब थमता दिख रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज दिल्ली में राहुल गांधी से आवास पर उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं से संग बैठक की। बैठक से बाहर निकलने के बाद वह काफी खुश नजर आए। बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा कि “कदम, कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गए जा… मैं उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का चेहरा बनूंगा”।
उनके बयान के बाद साफ हो गया है कि आलाकमान ने उनकी मांग को मान लिया है। उन्होंने साफ किया कि अब वह उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार का चेहरा बनेंगे।
बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के गुरुवार को किए गए ट्वीट के बाद सियासी भूलाच आ गया था। जिसके बाद आलाकमान ने हरीश रावत के साथ उत्तराखंड के सीनियर कांग्रेस नेताओं को दिल्ली बुलाया था। जिसके बाद शुक्रवार को दिल्ली में राहुल गांधी से उनके आवास पर हरीश रावत संग उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई।
राहुल गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही दूसरे नेता भी शामिल हुए। बैठक से बाहर निकलने के बाद वह काफी खुश नजर आए। बैठक के बाद मीडिया के बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि मैं उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का चेहरा बनूंगा”। उनके इस बयान के बाद साफ हो गया है कि आलाकमान ने उनकी मांग को मान लिया है।