पंजाब के रोपड़ के गांव नूरपुरबेदी में आज को किसानों और RSS के बीच तनाव की स्थिति बन गई। वहीं आरएसएस की तरफ से लगाए रक्तदान कैंप के दौरान किसान नेताओं ने विरोध जताया। इसके साथ ही प्रदर्शनकारी किसानों ने कैंप में लगी कुर्सियां बिखेर दी और नारेबाजी की। वहीं, किसानों ने कहा कि जब तक तीन कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते, तब तक आरएसएस और बीजेपी का कोई भी प्रोग्राम पंजाब में नहीं होने दिया जाएगा।
इसके साथ ही विरोध में सैकड़ों किसान मौके पर पहुंच गए। तनाव की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई। नाराज किसान कैंप के अंदर घुस गए और उन्होंने वहां पर पड़ीं कुर्सियां बिखेर दीं और नारेबाजी शुरू कर दी। भारी मशक्कत के बाद डीएसपी आनंदपुर साहिब रमिन्दर सिंह काहलों ने मामले को शांत करवाया।
आपको बता दें कि इसके साथ ही आरएसएस ने कैंप रद्द करने का फैसला लिया है। उसके बाद आरएसएस के कार्यकर्ताओं को एक तरफ से वापस भेज दिया गया। वहीं, किसानों ने कैंप वाले स्थान पर अंत में किसानी झंडा लगा कर जीत का परचम लहराया। किसानों ने कहा कि भाजपा के कैंप लगाने वाले नेताओं का अब गांवों में उनकी दुकानों से सामान खरीदने का भी विरोध किया जाएगा।