उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) के पटेलनगर (Patelnagar) स्थित सुविधा स्टोर में रविवार सुबह अचानक भीषण आग (Fire) लग गई। जिसके कारण इलाके में हड़कंप मच गया। आस पास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग (Fire Department) को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। हालांकि घटना में किसी भी प्रकार की जान माल का कोई नुकसान होने की सूचना सामने नहीं आई है। स्टोर की चौथी मंजिल पर जैसे ही आग लगी, इसके थोड़ी ही देर में आग की लपटें पूरे स्टोर में फैलती चली गई।
बता दें कि जिस वक्त स्टोर में आग लगी उस समय स्टोर में स्टाफ अपने काम पर लगा हुआ था, कि तभी अचानक ऊपरी मंजिलों से धुआं उठने लगा। स्टाफ ने तुरंत सभी को सूचित किया और तुरंत बाहर निकल की ओर गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा और आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग की लपटें ज्यादा तेज होने से पहले ही दमकल टीम ने इस पर काबू पा लिया था। वरना स्टोर के आस-पास के मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे।
घटना के बाद पूरे लालपुल के पास लंबा जाम लग गया। इस पर सीएसओ राजेंद्र खाती ने बताया कि आग किस वजह से लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पांच टीमों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
बता दें कि दिल्ली (Delhi) के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र (Gokulpuri) के गोकुलपुर गांव (Gokulpur village) में शुक्रवार देर रात अचानक से आग लग गई। इस हादसे में करीब सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें पांच लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। इस आग में 60 झोपड़ियां को जलकर राख कर दिया। इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने घटना पर दुख व्यक्त किया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां एक कार पर खड़े होकर सभी पीड़ितों से एक साथ बात करते हुए मुआवजे का एलान किया। इतना ही नहीं उन्होंने घोषणा की है कि हादसे में मरने वाले वयस्कों के परिजनों को करीब 10 लाख रुपये और बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपये और प्रत्येक पीड़ित के पुनर्वास के लिए 25 हजार रुपये दिए जाएंगे।