भारत में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन विकराल होता जा रहा है। ऐसे में देश में कोरोना के मामले 32 लाख पार हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 67 हजार नए मामले सामने आए हैं और एक हजार से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67,151 नए मामले सामने आए हैं और 1,059 मौतें हुई हैं।
इस तरह से देश में कोरोना के मामले 32,34,475 हो चुके हैं। वही, कोरोना के कुल 32 लाख मामलों में 7,07,267 एक्टिव केस हैं और 24,67,759 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा देश में कोविड-19 से अब तक 59,449 लोग जान गंवा चुके हैं।