हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के पटाखा फैक्टरी मालिकों और व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए दिवाली पर दो घंटे पटाखे बेचने व बजाने की छूट देने का ऐलान किया। उन्होंने यह ऐलान रविवार को फतेहाबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए किया। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि बढ़ते वायु प्रदूषण और एनजीटी के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए लिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि देखने में आया है कि प्रदूषण के कारण पिछले दिनों कोरोना के संक्रमित मरीजों में भी बढ़ोतरी हुई है। प्रदूषण कम करने और कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर ये निर्णय लिया गया है। वही, उन्होंने कहा कि अब पटाखे चलाने के लिए लोगों को दो घंटे का समय दिया है। मुख्यमंत्री के इस ऐलान के मुताबिक, अब लोग दिवाली के दिन रात आठ से दस बजे तक पटाखे चला सकेंगे।