हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को पानीपत के सेक्टर 13/17 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को मजबूती प्रदान होगी और भविष्य में आमजन के लिए साझा कार्यालय बनकर तैयार होगा। वही, शिलान्यास कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सात जिलों में पार्टी कार्यालय बन चुके हैं और सात पार्टी कार्यालयों में कार्य निर्माणाधीन है।
उन्होंने बताया कि पानीपत प्रदेश का छठा ऐसा जिला है, जिसमें पार्टी कार्यालय का शिलान्यास हुआ है। फरीदाबाद और सिरसा में भूमि आंबटन का कार्य होना है। सीएम मनोहर लाल ने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं के योगदान के बिना कुछ भी संभव नहीं है। इसलिए एक वर्ष में इसका निर्माण कार्य पूरा हो, इसके लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी मानकों पर खरा उतरें। पार्टी इकाइयों, जिला, मंडल इत्यादि मोर्चों को मजबूत करें। इनका विश्लेषण करने के लिए पार्टी कार्यालय जरूरी है।
इस बात की जानकरी उन्होंने ट्वीट के जरिए भी दी। सीएम ने ट्वीट किया, 'आज पानीपत में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का शिलान्यास किया। कार्यालय से संगठन के कार्य में स्थायित्व आता है और कार्यकर्ताओं में उत्तम गुणों का विकास होता है।'