दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को एक दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे है। उन्होंन ने आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी कार्यालय गए। सीएम ने कहा, गुजरात की जो हालत है वो बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों की कारस्तानी है। पिछले 27 साल से गुजरात में एक ही पार्टी की सरकार है। लेकिन पिछले 27 साल इन दोनों पार्टियों की दोस्ती की कहानी है। कहते हैं कि कांग्रेस बीजेपी की जेब में है 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव में AAP सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

इसके साथ केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता की अपेक्षा को देखते हुए आप के कार्यकर्ता और नेता चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं और आगामी चुनाव में पार्टी सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोग सोचते हैं कि अगर दिल्ली में बिजली, पानी और अस्पतालओं की व्यवस्था अच्छी हो सकती है तो यहां क्यों नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा, मैं यहां की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आगामी चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो यहां भी चीजे बदलेंगी।
आपको बता दें, AAP ने 120 सदस्यों वाली सूरत म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में 27 पर जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। सीएम के अहमदाबाद पहुंचने पर गुजरात आप इकाई के संयोजक गोपाल लटालिया ने कहा कि गुजरात के कोने-कोने से एक ही आवाज़ उठ रही है "अब बदलेगा गुजरात। इसके साथ सीएम ने दौरे से एक दिन पहले कहा कि अब गुजरात बदलेगा। केजरीवाल ने ट्वीट किया 'सोमवार को गुजरात आ रहा हूं, जहां प्रदेश के भाइयों एवं बहनों से मुलाकात होगी।