मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) शनिवार को चमोली जिले (Chamoli) के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने घाट क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा कार्यों (flood protection works) का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम ने 350.98 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं इससे पहले ईको टास्क फोर्स (Eco Task Force) ने सीएम को मां नंदा का चित्र भेंट कर उनका स्वागत किया।
जोशीमठ बना ज्योतिर्मठ
इस दौरान सीएम ने चर्चित नंदप्रयाग-घाट डेढ़ लेन सड़क का भी शिलान्यास किया। यह 220.06 लाख की योजना है। इस सड़क के लिए घाट में करीब 100 से अधिक दिनों तक आंदोलन चला था। इस सड़क की मांग को लेकर इसी साल गैरसैंण सत्र (Gairsain Session) के दौरान लोगों पर लाठीचार्ज हुआ था। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने सड़क के लिए हुए आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे भी वापस लेने की घोषणा की। साथ ही घाट में जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने शनिवार को घाट में करीब 56 करोड़ 93 लाख की 16 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसने लोनिवि, सिंचाई और पर्यटन आदी से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं।
सीएम ने कहा डबल इंजन (Double Engine) की सरकार हर दिन 50 से अधिक फैसले ले रही है। तंज कसते हुए सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस (Congress) और करप्शन (corruption) एक दूसरे के पर्यायवाची हैं। कांग्रेस का देहरादून कार्यालय कुरुक्षेत्र बना हुआ है। सीएम ने आगे कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सभी सीमावर्ती इलाकों की सड़कों को आपस मे जोड़ा जाएगा।