जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान जैसे संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों के हालिया बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने पाक और जम्मू-कश्मीर पर की गई टिप्पणी को देश की शांति बिगाड़ने वाला बताते हुए ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर मुंह बंद रखने की नसीहत दी है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि सीएम ने नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों के जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान पर दिए गए बयानों को खारिज किया है। क्योंकि, ये घटिया और स्पष्ट रूप से राष्ट्रविरोधी हैं, जोकि राज्य और देश की शांति बिगाड़ सकते हैं। उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से कहा कि इससे पहले कि वे देश के हितों को और अधिक नुकसान पहुंचाएं, उनपर लगाम लगाएं।
इसके अलावा रवीन ठुकराल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर माली पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सलाह देने के लिए डटे रहें। लेकिन, संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर नहीं बोलें, जिनके बारे में आपको बहुत कम या कोई जानकारी नहीं है। या फिर उसके प्रभाव के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने हाल ही में जम्मू कश्मीर को लेकर एक विवादित बयान दिया था। मालविंदर सिंह माली ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि कश्मीर एक अलग देश था, भारत-पाकिस्तान ने उस पर अवैध कब्जा किया था। कश्मीर, कश्मीर के लोगों का है। बता दें कि इस बयान के बाद माली कई नेताओं के निशाने पर आ गए।