IND vs ENG Playing-11: दुनिया के नंबर एक गेंदबाज 31 वर्षीय बुमराह ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में लय में नहीं दिखे। उन्हें अपनी गति को लेकर भी संघर्ष करना पड़ा। वहीं, मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टीम संयोजन को लेकर कहा कि 'जो भी खेलेगा, वह देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट की शुरुआत 31 जुलाई, गुरुवार से होगी। लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाने वाला यह मैच टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सीरीज हार से बचने के लिए भारत को हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
भारतीय बल्लेबाज इस सीरीज में फॉर्म में रहे
इंग्लैंड ने फिलहाल 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। शुभमन गिल की अगुआई में भारत ने इस दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया है। लीड्स और लॉर्ड्स, जिन दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम हारी, वो बेहद करीबी रहे। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने मैनचेस्टर टेस्ट को बचाने के लिए गजब का साहस दिखाया। भारतीय बल्लेबाज इस सीरीज में फॉर्म में रहे हैं। हालांकि, आखिरी टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी समस्या गेंदबाजों के चयन को लेकर होगी। पिछले टेस्ट में भारतीय गेंदबाज फेल रहे थे। वहीं, आखिरी टेस्ट में एक नई बॉलिंग लाइन अप के साथ टीम इंडिया उतर सकती है।
कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका
भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मंगलवार को अपने बयान में ऑलराउंडर को रखे जाने का वकालत की थी। उन्होंने एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जगह ऑलराउंडर को तरजीह दिए जाने की बात की थी। ऐसे में शार्दुल ठाकुर का खेलना तय माना जा रहा है। शार्दुल ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बहुमूल्य 41 रन भी बनाए थे, लेकिन उनकी गेंदबाजी पर सवाल उठ रहे हैं। कई दिग्गजों ने चार टेस्ट के दौरान कुलदीप यादव को खिलाने की मांग की थी। टीम मैनेजमेंट शार्दुल की जगह कुलदीप को खिलाने पर भी विचार कर सकता है। कुलदीप अटैकिंग स्पिनर हैं और भारत की पिछले टेस्ट में गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें मौका मिल सकता है।