उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) के स्याना क्षेत्र में पुलिस ने दो दिन पहले दिनदहाड़े हुई उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) में बैंक लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। सोमवार तड़के स्वाट टीम और स्याना पुलिस ने सूचना मिलने पर तीनों बैंक लुटेरों को दबोच लिया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने की वजह से घायल हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, इन तीनों की पहचान स्याना क्षेत्र के सागर, रवि और चिराग के तौर पर की गई है। इतना ही नहीं पुलिस ने बदमाशों के पास से बैंक लूट के 11,73500 रुपए नगद, अवैध हथियार, दो बाइक, बैग आदि सामान भी बरामद किया है। गौरतलब है कि 2 अप्रैल को स्याना के उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में तीन बदमाशों ने 18 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही पुलिस की 6 टीम बदमाशों की तलाश में जुटी गई थी।
इस पर डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गए है, तीनों को गिरफ्त में ले लिया गया है घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इनके पास से 11.73 लाख रुपए नगदी और हथियार को बरामद किया गया हैं।
हाईवे के पास हुई मुठभेड़
डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने आगे बताया कि स्याना-बुलंदशहर स्टेट हाईवे (Sayana-Bulandshahr State Highway) पर चिंगरावठी के पास सतर्कता से चैकिंग हो रही थी। तभी स्याना की तरफ से एक बाइक आती देखी गई थी, जिसको पुलिस टीम ने रुकने का संकेत किया तो वे अभियुक्त बाइक को तेजी से मोड़कर महाव रोड़ पर भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई, इस बीच बदमाशों ने पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। ऐसे में आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान-
* रवि चौधरी पुत्र विकास निवासी खादमोहन नगर थाना (स्याना बुलन्दशहर)
* चिराग अहलावत पुत्र मनेन्द्र निवासी बड्डा वाजिदपुर थाना (स्याना बुलन्दशहर)
* सागर त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी निवासी ग्राम थलइनायतपुर थाना (स्याना बुलन्दशहर)
बरामदगी सामान-
* तीन बैग जिसमें कुल 11,73,500 रुपये नकद थे
* एक स्प्लेंडर बाइक
* एक पिस्टल 32 बोर मय, एक कारतूस नाल में व दो खोखा कारतूस
* दो तमंचे 315 बोर मय, चार जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस