वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आम बजट पेश किया। सरकार जहां इस बजट की तारीफ कर रही है वहीं विपक्ष इसे अमीरों का बजट बता रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट (MSP) पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बजट ने लोगों को निराश किया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कहा कि कोरोना काल में लोगों को बजट से काफी उम्मीदें थीं। बजट ने लोगों को निराश किया। आम जनता के लिए बजट में कुछ भी नहीं है। महंगाई कम करने के लिए कुछ नहीं। वही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, "कोरोना से पीड़ित आम जनता को कोई राहत नहीं है। उद्योगपतियों को टैक्स में छूट, जनता को नहीं।
किसान को एमएसपी (MSP) की गारंटी नहीं। पहले दो करोड़ नौकरियों का झूठ, अब 60 लाख नौकरियों का महाझूठ। वाह रे मोदी जी, आपने वंदे भारत के नाम पर पूंजीपतियों को 400 ट्रेन देकर "धांधे भारत" बनाया है। उन्होंने कहा कि देश के ''नुकसान'' के बाद अब ''पीएम गतिशक्ति मिशन'' शुरू होगा। बजट की उपलब्धि देश की सरकारी संपत्तियों की बिक्री है। पुत्र धन की वृद्धि करते हैं, पुत्र धन बेचते हैं।