बिहार के भेलवा रेलवे स्टेशन के पास डीएमयू ट्रेन के इंजन में आग लग गई। ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी। राहत की बात है कि आग इंजन से कहीं और नहीं फैली। इस कारण से एक बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह हादसा रक्सौल के भेलाही के पुल संख्या 39 के पास हुआ है। इस पैसेंजर ट्रेन का नंबर 05541 बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पहुंची और आग बुझाने में जुट गए। इस घटना के बाद बोगियों को अलग कर दिया गया और यात्रियों को नरकटियागंज पहुंचाने के लिए दूसरा इंजन जोड़ा गया। वहीं इंजन में आग लगने से यात्रियों में में डर का माहौल पैदा हो गया और अफरातफरी मच गई। आग की लपटें काफी तेज थीं और धुआं आसमान तक पहुंच गया था। हालात बिगड़ने से पहले ही ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से एक बड़े हादसे को टाला गया।