बॉलीवुड (Bollywood) की ड्रामा क्वीन (Drama Queen) के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) को बिग बॉस हाउस (Bigg boss) में उस वक्त बुलाया जाता है, जब शो की TRP गिरने वाली होती है। पिछले सीजन में राखी सावंत के आते ही शो की TRP को जबरदस्त बूस्ट (Boost) मिला था और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। राखी सावंत के बिग बॉस हाउस में एंट्री करते ही घर में हलचल बढ़ गई है। राखी सावंत ने पिछली बार की तरह ही घर में तमाशे और अलग-अलग अवतार लेकर ड्रामा करना शुरू कर दिया है।
राखी सावंत बनी भूत
बिग बॉस के हालिया एपिसोड में राखी सावंत डरावना मेकअप करके जूली के अवतार में घर में घूमती हुई नजर आईं। इतना ही नहीं उन्होंने ओवरसाइज कपड़े पहन लिए और बिखरे बालों में काफी अजीब हरकतें की। जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि राखी ने जूली के किरदार को एक 200 साल पुरानी आत्मा कहकर पेश किया था है जो बिग बॉस के घर में सालों से रहती है।
शमिता शेट्टी ने की जूली से बात
जूली के अवतार में राखी सावंत गार्डन में घूमते हुए शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) से बातचीत शुरू करती हैं। शमिता जब राखी सावंत से पूछती हैं कि वह कौन हैं? तो राखी सावंत उन्हें बताती हैं कि वह जूली है जो कि पिछले 200 सालों से बिग बॉस के घर में रह रही है। शमिता कहती हैं कि लेकिन उन्होंने तो उसे कभी घर में नहीं देखा है। इस पर राखी जवाब देती हैं कि शुरुआत में केवल वह और राकेश ही बिग बॉस के घर में रहते थे।ॉ
डर से इस कंटेस्टेंट की निकली चीख
जहां शमिता राखी सावंत के साथ थोड़ी सहज दिखाई दी, वहीं तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) डर के मारे चीख पड़ीं। तेजस्वी राखी को देखकर इतनी बुरी तरह डरीं कि एक सोफे के पीछे जाकर छिप गई। राखी सावंत तेजस्वी के पीछे ही घूमती रहती हैं और तेजस्वी लगातार चिल्लाती रहती हैं।