कोरोना महामारी का कहर एक बार फिर बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से अधिक नए केस सामने आए है। वहीं महामारी के कारण एक मरीज की मौत हो गई है। कोविड-19 संक्रमण को बढ़ते देख सीएम योगी आदित्यनाथ ने होली सहित अन्य पर्व और पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को 24 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए है।
स्वाथ्य विभाग के मुताबिक, ‘प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 542 नए मामले आए है। ऐसे में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,08,076 पहुंच गई है। जबकि 24 घंटे में 177 मरीज इस महामारी को मात देकर घर जा चुके है। वहीं, राज्य में अब तक 5,95,920 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है। बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित 8,760 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में हर ग्राम पंचायत स्तर पर और शहरों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती के निर्देश दिए है। यह नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की जांच की जाएगी। संदिग्ध पाए जाने पर आइसोलेशन की व्यवस्था और आरटीपीसीआर जांच कराते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में एक-एक 'डेडीकेटेड' कोविड-19 हॉस्पिटल की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
वही, सीएम योगी ने कहा कि कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों में 24 से 31 मार्च तक होली अवकाश रहेगा। इनके अलावा, शेष शिक्षण संस्थानों में जहां पर परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रही हैं, यह अवकाश 25 से 31 मार्च, 2021 तक होगा। जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, उन्हें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते हुए परीक्षा सम्पन्न करानी होगी।
बता दे होली के त्योहार को देखते हुए यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि पुलिस बल के सभी जवानों को 25 मार्च से 30 मार्च तक के लिए छुट्टियां नहीं दी जाएगी।