केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाह आज कूचबिहार से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे। गृहमंत्री ठाकुरबाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कोलकाता में पार्टी के सोशल मीडिया स्वयंसेवकों के साथ बैठक करेंगे।
पश्चिम बंगाल की राजनीति में विधानसभा चुनाव को देखते हुए ठाकुरनगर इस बार काफी अहम माना जा रहा है। ठाकुरनगर मतुआ समुदाय का गढ़ माना जाता है। यह कस्बा बांग्लादेश की सीमा से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मतुआ समुदाय का गढ़ माने जाने वाला ठाकुरनगर के लोग नागरिकता कानून (सीएए) को समर्थन करते हैं और इसको जल्द लागू करने की मांग भी कर रहे हैं। इस कानून के लागू होने से बांग्लादेश से यहां आकर सालों से बसे हिन्दू जो शरणार्थी हैं, उन्हें भारत की नागरिकता मिल जाएगी। इस समुदाय के लोग सिर्फ ठाकुरनगर में ही नहीं बसे हैं। इनकी जनसंख्या नदिया, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिले में भी अच्छी खासी है। बंगाल में करीब 21 सीटों पर इनका वोट निर्णायक है जो कि जीत और हार के बीच अहम भूमिका निभाते हैं।
बता दें कि अमित शाह का इससे पहले का पश्चिम बंगाल दौरा दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा की वजह से स्थगित हो गया था। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल बीजेपी राज्य में 5 परिवर्तन यात्राएं निकाल रही है जो सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा नादिया जिले के नबदीप, बीरभूम के तारापीठ और झारग्राम से तीन यात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर चुके हैं।