Bihar Election : बिहार में विधानसभा चुनाव होने में तीन हफ्ते से कम समय बचा है। चुनाव की तैयारी को लेकर हर दल के नेता और कार्यकर्ता एक्शन मोड़ में हैं। सभी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। वहीं कुछ नेता अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर किसी अन्य पार्टी के तलाश में हैं। इसी बीच चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। नवादा जिले के दो विधानसभा सीटों के विधायकों ने आरजेडी से किनारा कर लिया है। नवादा और रजौली विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दोनों ने अपना त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को सौंप दिया है।
मोदी की सभा में मंच पर मौजूद थे दोनों
चुनाव से कुछ दिन पहले ये दोनों के इस्तीफे से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। सूत्रों के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि ये दोनों नीतीश कुमार की पार्टी JDU के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इस्तीफा देने वाले दोनों नेता गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में मंच पर भी मौजूद थे।
243 सीट पर दो चरण में होंगे चुनाव
बिहार की सभी 243 सीट पर दो चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे। चुनाव को लेकर आयोग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं।
कांग्रेस कम सीटों पर मानने को तैयार नहीं
विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारा को लेकर पेच फंस गया है। कांग्रेस कम सीटों पर मानने को तैयार नहीं है। इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव दिल्ली में मौजूद हैं। हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर जब सवाल किया गया तो लालू यादव ने कहा कि तकलीफ की कोई बात नहीं, सब सही है।
राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे तेजस्वी यादव
जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव रविवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। जहां सीट शेयरिंग को लेकर अहम चर्चा होनी है। वहीं तीनों नेता सोमवार को जमीन के बदले नौकरी मामले में कोर्ट में पेश होंगे। न्यायालय ने उन्हें नोटिस देकर हाजिर होने का निर्देश दिया है।