1अगर आपको इस हफ्ते कॉमेडियन फिल्म देखने का मन है तो आप बैड न्यूज देख सकते है, जो 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
2आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म बैड न्यूज एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें विक्की कौशल, तृप्ती डिमरी और एमी विर्क की तिकड़ी दिखाई देगी।
3धर्मा प्रोडक्शन के मुताबिक, विक्की कौशल स्टारर फिल्म बैड न्यूज ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए मूवी ने 8.62 करोड़ से खाता खोला है।
4इशिता मोइत्रा और तरुण डुडेजा की लिखी बैड न्यूज साल 2019 में आई फिल्म गुड़ न्यूज फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी है।
5इस मूवी में सलोनी बग्गा (तृप्ति डिमरी) एक नहीं जुड़वां बच्चों के साथ प्रेग्नेंट है और दिलचस्प बात यह है कि इन बच्चों के एक नहीं बल्कि दो पिता (विक्की और एमी) हैं। अब वह दोनों में से किसे अपने बच्चे के पिता के रूप में चुनेगी, कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमेगी।
6यह एक अच्छी कॉमेडी फिल्म है। मूवी के पहले हाफ सीजन में कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन भी देखने को मिलेगा। वहीं, दूसरा हाफ थोड़ा धीमा है लेकिन क्लाइमैक्स तक पहुंचते-पहुंचते फिल्म फिर से अपनी रफ्तार पकड़ लेती है।