1 सुष्मिता सेन बॉलीवुड की काफी दिग्गज एक्ट्रेस हैं। अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम करने वाली सुष्मिता सेन फिल्म इंडस्ट्री की बहुत ही अमीर तरीन कलाकार मानी जाती हैं। आइए जानते हैं सुष्मिता सेन की टोटल नेटवर्थ के बारे में।
2 खबरों के मुताबिक सुष्मिता सेन की टोटल नेटवर्थ 80 करोड़ रुपए के आस पास बताई जाती है। वह न सिर्फ फिल्मों से मुनाफा कमाती है बल्कि कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन में भी काम करती है।
3 बता दें कि सुष्मिता सेन ने सिर्फ 18 साल की उम्र में ही मिस यूनिवर्स और फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था।
4 सुष्मिता सेन अब तक आर्या और आर्या 2 वेब शोज में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं उनकी जल्द ही ताली वेब सीरीज भी आने वाली हैं, जो 16 अगस्त को रिलीज होगी।
5 पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक आलीशान फ्लैट में रहती हैं ये फ्लेट काफी लग्जीरियस है। इसके अलावा दुबई में एक ज्वेलरी रिटेल स्टोर है।
6 इसके अलावा सुष्मिता सेन के कार कलेक्शन में 1.38 करोड़ की बीएमडब्ल्यू7 सीरीज 730एलडी, 96.03 लाख की बीएमडब्ल्यू एक्स6,75 लाख रुपए की कीमत की ऑडी क्यू7 और 35 लाख रुपए की लेक्सेस एलएक्स 470 भी है।
7 सुष्मिता सेन एक फिल्म में काम करने के लिए 4 करोड़ रुपय कमा लेती है। वहीं बेव शोज के लिए वह करोड़ों रुपय चार्ज लेती है। इनके अलावा एक्ट्रेस विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप से भी मुनाफा कमाती हैं।