1 तापसी बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में आने से पहले साउथ की फिल्मों में भी काम किया है।
2 फिल्म के साथ बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं तापसी, कई सितारों के साथ भी लिया पंगा। सोशल मीडिया पर कंगना रणौत और तापसी पन्नू के बीच अक्सर जुबानी जंग छिड़ी रहती है।
3 तापसी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में तेलुगू सिनेमा से की थी। व बॉलीवुड में साल 2013 में फिल्म चश्मे बद्दूर से कि।
4 तापसी पन्नू ऐप डेवलपर की नौकरी छोड़ फिल्मों में आईं थी। वह साउथ में 10 फिल्में करने के बाद बॉलीवुड में आई।
5 आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने 12 वीं के बाद दिल्ली के गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नई दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की। इसके बाद तापसी ने कुछ समय तक बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक फर्म में नौकरी की।
6 तापसी 10 ब्रांडों का प्रचार करती हैं जिनमें गार्नियर कलर नेचुरल, मेलेंज बाय लाइफस्टाइल, निविया और लायरा शामिल हैं। खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस हर एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 2 करोड़ रुपए फीस लेती हैं।
7 बॉलीवुड में एक दशक पूरा कर चुकीं तापसी पन्नू सिनेमा जगत की उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जो लगातार अपने अभिनय और अपनी अनोखी फिल्मों से दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं। तापसी की थप्पड़, मुल्क, बदला, सांड की आंख और पिंक यादगार फिल्मों में से है।