1 आज देश के लिए बड़ा ही गर्व का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी किया। सिक्के पर नए संसद भवन की प्रतिमा भी बनी हुई है। संसद की प्रतिमा के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा हुआ है।
2 देश को नया संसद भवन मिल चुका है। प्रधानमंत्री ने पूरे विधि-विधान से इसका शुभारंभ किया। नए भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है।
3 समारोह की शुरुआत हवन-पूजा कार्यक्रम से हुई, जो करीब एक घंटे तक चली। तमिलनाडु के अलग-अलग मठों से आए अधीनम भी समारोह में शामिल हुए।
4 नए संसद भवन के उद्घाटन में पीएम मोदी के साथ लोकसभा के सभापति ओम बिरला भी भवन के उद्घाटन के हवन-पूजा में बैठे।
5 प्रधानमंत्री मोदी पूजन हवन के बाद सेंगोल के सामने दंडवत हुए। साथ ही, संसद भवन में सेंगोल की स्थापना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के विभिन्न अधीनम संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
6 तमिलनाडु से आए अधीनम मठ के पुजारियों ने संसद के नए भवन में प्रधानमंत्री मोदी को सेंगोल सौंपा। सेंगोल को लोकसभा में स्थापित करने के लिए PM मोदी ने नए संसद में प्रवेश किया। इस दौरान अधीनम मठ के पुजारी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहें।
7 पीएम मोदी ने लोकसभा में सेंगोल स्थापित करने के बाद संसद भवन का उद्घाटन किया।
8 नई संसद में सर्वधर्म सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी कैबिनेट मंत्री और अन्य राज्यों के सीएम समेत कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद हैं।
9 देश की नई संसद का उद्घाटन होने के बाद संसद परिसर में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। बौद्ध, जैन, पारसी, सिख समेत कई धर्मों के धर्मगुरु और गुरुजनों ने अपने धर्म के बारे में विचार रखें और पूजा की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और पूरी केंद्रीय कैबिनेट मौजूद रही।
10 नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित भी किया।