1 विवादों से घिरी ‘द केरला स्टोरी’ को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला, यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। चलिए तस्वीरों के जरिए समझते है आखिर ये फिल्म विवादों के बीच क्यों घिरी हुई हैं...
2 विवादों के बीच घिरी इस फिल्म ने बॉक्स आफिस के कलेक्शन में हर दिन इजाफा दर्ज किया गया। आंकड़ों की बात करें तो ‘द केरला स्टोरी’ ने पहले दिन 8.3 करोड़ का बिजनेस किया, इसके बाद दूसरे दिन 11.22 करोड़ रुपयों बिजनेस किया।
3 इस फिल्म को सुदीप्तो सेन की तरफ से डायरेक्ट किया गया है और विपुल शाह ने इसे प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 2016 में उत्तरी केरल के 21 लोगों के लापता होने के मामले पर आधारित है।
4 फिल्म की कहानी- ‘द केरला स्टोरी’ केरला की चार लड़कियों पर आधारित है। इस फिल्म की स्टोरी अदा शर्मा के मुख्य भूमिका निभा रही (शालिनी उन्नीकृष्णन) से शुरु होती है, शालिनी अपनी चार दोस्तों के साथ रहती हैं। इस फिल्म में पहले लड़कियों को लव जिहाद में फंसाया जाता है और फिर बाद में ISIS आतंकवादी बनने के लिए अफगानिस्तान, सीरिया और इराक भेज दिया जाता हैं।
5 बता दें कि आज ‘द केरला स्टोरी’ देशभर में रिलीज हो गई। हालांकि इस फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट बोला- यह फिल्म मुस्लिमों के खिलाफ नहीं बल्कि ISIS के बारे में है