1 देश में गोल्डन बॉय के नाम से प्रसिद्ध स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
2 दोहा के कतर स्पोर्ट्स क्लब में भाला फेंक खेल में हुई कॉम्पिटिशन में भारत के सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंककर दोहा डायमंड लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है।
3 आपको बता दें कि डायमंड लीग मीट में नीरज चोपड़ा की यह दूसरी जीत है। इससे पहले नीरज ने 2022 में सितंबर में स्विजटजरलैंड में आयोजित डायमंड लीग की ट्रॉफी जीती थी। वह पिछले साल लुसाने में डायमंड लीग मीट जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।
4 दोहा डायमंड लीग में नीरज के बाद टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले जैकब वडलेज्च दूसरे स्थान पर रहे। नीरज ने इस जीत के साथ एंडरसन पीटर्स से भी अपनी पिछली हार का बदला ले लिया। एंडरसन ने पिछली बार दोहा डायमंड लीग में नीरज को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम किया था।
5 नीरज के इस खेल प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने अपने पहले प्रयास में जैवलिन को 88.67 मीटर दूर फेंका, दूसरे प्रयास में जैवलिन को 86.04 मीटर दूर फेंका। तीसरे में 85.47 मीटर दूर फेंका और चौथे प्रयास में नीरज का फाउल हो गया। वहीं 5वें में नीरज ने जैवलिन को 85.37 जबकि छठा प्रयास में नीरज ने 86.52 मीटर दूर जैवलिन को फेंका।
6 नीरज साल 2022 में ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने थे।