1 Low Budget Tourist Places:गर्मियों का सीजन शुरु हो चुका है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चों के साथ कहीं घूमने-फिरने का मन बना रहे है, तो इन जगहों पर जा सकते हैं। आज हम आपको ऐसी कुछ जगहों के बारे में बताएंगे जो घूमने-फिरने के लिहाज से तो बेहतरीन हैं ही साथ ही आपके बजट में भी है। महज 5-7 हजार के बीच आप इन खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं। जानेंगे इनके बारे में...
2 जयपुर- राजस्थान का जयपुर भी दो से तीन दिन तक घूमने के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन। राजस्थान हमेशा से ही अपनी अनोखी संस्कृति के लिए मशहूर रहा है जिसे देखने और इसका हिस्सा बनने देश-विदेश से सैलानियों की भीड़ जुटती है। शॉपिंग से लेकर खाने-पीने तक का हर एक शौक यहां आकर कर सकते हैं पूरा।
3 बिनसर- बिनसर उत्तराखंड के कुमाऊं पहाड़ी का ये छोटा सा हिल स्टेशन खासतौर से वाइल्डलाइफ सफारी के लिए मशहूर है। यहां आकर आपका मन एकदम खुश हो जाएगा।
4 अंडरेट्टा- धौलधार पहाड़ियों पर बसा छोटा सा गांव है अंडरेट्टा, जो खूबसूरती के अलावा खासतौर से अपनी पॉटरी कला के लिए जाना जाता है। यहां पर आकर आप नोरा सेंटर फॉर आर्ट, अंडरेट्टा पॉटरी एंड क्रॉफ्ट सोसाइटी, नोरा मड हाउस और सर शोभा सिंह आर्ट गैलरी घूम सकते हैं। अगर आप पॉटरी कला की बारीकियों से सीखना चाहते हैं तो यहां गर्मियों में होने वाले 3 महीने का रेसीडेंशियल कोर्स कर सकते हैं।
5 मुक्तेश्वर- अगर आपको गर्मियों के सीजन में एडवेंचर करने का मन है तो आप मुक्तेश्वर जानें का प्लान बना सकते है।यहां रॉक क्लाइंबिंग से लेकर रैपलिंग, कैंपिंग, पैराग्लाइडिंग और भी कई ऑप्शन्स आपको मिल जाएंगे।
6 मांडू- मध्य प्रदेश की नगरी है जो विंध्याचल पर्वतमाला के बीच बसी हुई है। यहां प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध ऐतिहासिक विरासत और वास्तुशिल्प का बेजोड़ संगम देखने को मिलता है।