मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में बूंदा-बांदी के साथ उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फाबरी का पूर्वानुमान किया था। मौसम में हो रहे बदलाव से हिमाचल प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है। प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में कल बर्फाबारी देखने को मिली। मौसम विभाग शिमला केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से उत्तर भारत के ऊपर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम ने करवट बदली है।
4 राजमार्गों समेत करीब 387 सड़के पूरी तरह से बाधित
बता दें कि बर्फबरी से राज्य से होकर गुजरने वाले 4 राजमार्गों समेत करीब 387 सड़के पूरी तरह से बाधित हैं। जिस कारण लोगों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो चुकी है। इसके अलावा प्रदेश के में मौजूद करीब 895 ट्रासफॉर्मर सहित पानी की कुल 17 स्कीम बाधित हो गई है। जिन्हें दोबारा से सुचारू करने में लंबा समय लग सकता है।
24 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के संक्रिय होने की संभावना
मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की 25 फरवरी तक प्रदेश में मौसम में ऐसे ही बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही आज राज्य के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टी और बर्फबारी पड़ सकती है। 24 फरवरी को उत्तर भारत के ऊपर एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिस कारण अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव से राहत मिलने के आसार बहुत ही कम हैं।
ये भी पढ़ें- अब चंडीगढ में AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार होंगे नए मेयर, Supreme Court ने विजयी घोषित किया