हरियाणा (Haryana) के हिसार विश्वविद्यालय (Hisar University) में चपरासी लगवाने के नाम पर एक महिला से 8.5 लाख रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बास निवासी ओमपति ने कहा है कि वह महिला थाना में क्रेच वर्कर का काम करती थी। वहां पर उसकी मुलाकात हिसार निवासी पवन वर्मा के साथ हुई थी। आजाद नगर निवासी पवन व उसकी पत्नी रेखा हिसार में बस स्टैंड के पास साईं प्लेसमेंट एजेंसी चलाते हैं।
ओमपति ने बताया कि पवन ने उससे कहा कि उसकी यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान है और वह उसको यूनिवर्सिटी में नौकरी लगवा देगा, उसको वहां पर ज्यादा तनख्वाह मिलेगी। ओमपति के अनुसार पवन ने इसके लिए उससे 3 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद उसकी बेटी मोनिका को नौकरी लगवाने के नाम पर उसके जेवर पर 5 लाख रुपये का लोन ले लिया। नकद रुपये व लोन लेने के बाद खर्चा ज्यादा होने की बात कह कर पवन वर्मा ने उससे नकद डेढ़ लाखरुपये और ले लिए।
रुपये देने के बाद पवन ने उनके खाते में 6 महीने तक 13800 रुपये सैलरी के नाम से भेजने शुरू कर दिए। 6 महीने बाद वह रुपये भी आने बंद हो गये। ओमपति के अनुसार पवन व उसकी पत्नी ने उनको वादे के अनुसार कोई नौकरी नहीं दिलवाई और उनके साथ ठगी की है। ओमपति के अनुसार जब उसने अपने रुपए वापस मांगे तो पवन की पत्नी व उसकी बहनों ने उसके साथ आजाद नगर में बुलाकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। ओमपति ने बताया कि जब उसने इस संदर्भ में पुलिस में शिकायत दी तो उसने एक महीने के अंदर रुपए वापस करने का आश्वासन दिया। लेकिन एक महीने के बाद भी उसने अभी तक एक भी रुपया वापस नहीं किया है।