उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पालीखेड़ा (Palikheda) में पांच दिन पहले हुई वृद्धा की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हाईवे पुलिस ने मामले में दो बाल अपराधियों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि खुद नातिन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दादी की हत्या सिर में डंडा मारकर की थी। पुलिस द्वारा डंडा भी बरामद कर लिया गया है। दादी रोज अपनी नातिन को टोकती रहती थी। वह कहती थी कि किशोर से न मिला करो। घटना वाले दिन भी एक किशोर नातिन से मिलने आया था। किशोर भी दादी की इसी बात से अक्सर नाराज रहता था।
क्या है पूरी घटना
दरअसल, थाना हाईवे के गांव पालीखेड़ा में आठ मार्च को देर रात एक वृद्धा शकुंतला देवी की बुरी तरह हत्या कर दी गई थी। मौके पर घर में उसके अलावा उसकी 15 साल की नातिन थी। बेटा और बहु कहीं बाहर किसी काम से गए हुए थे। हत्या करने के बाद सुबह नातिन ने ही पुलिस को यह सूचना दी थी। हालांकि हाईवे पुलिस ने वृद्धा के शव को कब्जे में लिया। इस मामले में बेटे ने पुलिस में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया और हाईवे पुलिस खुलासे में लग गई।
कमरे में बंद थी नातिन
जैसे-जैसे पुलिस ने अलग-अलग कड़ियों को जोड़ा तो हकीकत से पर्दा हट गया। पुलिस ने नातिन से पूछताछ की और उसने सारा खुलासा कर दिया। एसएचओ अनुज कुमार ने बताया कि नातिन के साथ गांव के ही रहने वाले 15 साल के एक किशोर को देखकर दादी ने नातिन को एक कमरे में बंद कर दिया था। इसके बाद प्रेमी ने गुस्से में दादी के सिर में डंडा मारकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने चारपाई पर शव को रख दिया।
हत्या छिपाने के लिए कहा झूठ
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद किशोर अपने घर चला गया। इसके बाद सुबह नातिन ने जुर्म छुपाने के लिए पुलिस के सामने झूठी कहानी रची, लेकिन ये कहानी ज्याद समय तक पुलिस के आगे टीक नहीं सकी। इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दोनों को पकड़कर बाल सुधार ग़ृह में भेज दिया है।