कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की नए कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली के तहत पूर्व निर्धारित उनकी दो दिवसीय हरियाणा यात्रा में बदलाव किया गया है। अब वह आज यानि मंगलवार को एक दिन के लिए हरियाणा का दौरा करेंगे।
दरअसल, प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने सोमवार को ट्वीट किया, 'राहुल गांधी जी की हरियाणा यात्रा दो दिनों के बजाय अब एक दिन के लिए होगी।' उन्होंने कहा कि राहुल मंगलवार सुबह दस बजे पंजाब से हरियाणा के पिहोवा में दाखिल होंगे तथा बाद में कुरुक्षेत्र जाएंगे जहां उनकी ‘खेती बचाओ यात्रा’ का समापन होगा।
आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा पहले बताए गए कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी को बुधवार करनाल में एक सभा को संबोधित करना था। सोमवार को हरियाणा सरकार ने कहा कि राहुल राज्य में थोड़े से लोगों को ला सकते हैं लेकिन वह पंजाब से भारी भीड़ को अनुमति नहीं देगी क्योंकि इससे वातावरण ‘बिगड़’ सकता है।
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने पिछले ही महीने संसद से पारित और राष्ट्रपति से मंजूरी प्राप्त विवादास्पद कानूनों के खिलाफ रविवार और सोमवार को पंजाब में ट्रैक्टर रैलियां की थी।