शराब के नशे में नए साल पर दो आरोपियों ने एक रेस्तरां मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों युवकों की रेस्तरां मालिक से पराठे को लेकर कहासुनी हुई थी। जिससे गुस्साए आरोपियों ने रेस्तरां मालिक की हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने फेसबुक लाइव कर वीडियो बनाया और हत्या की कबूलनामा किया।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त वीडियो को आरोपियों को सजा दिलाने के लिए साक्ष्य के रूप में रख लिया। जिसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से हापुड़ निवासी कपिल राणा ग्रेटर नोएडा की आनंद आश्रय सोसायटी में रहते थे। वह पिछले 7 सालों से यहां ओमेक्स आर्केड शॉपिंग कॉम्लेक्स में अपना एसआर फूड सर्विस नाम से रेस्तरां चलाते थे। रोज की तरह एक जनवरी को भी कपिल ने अपना रेस्तरां खोला हुआ था। इसी दौरान न्यू ईयर सेलिब्रेट करने निकले दो युवकों की रेस्तरां संचालक कपिल से पराठे को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी में आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। विवाद के दो घंटे बाद दोनों आरोपी पहुंचे और उन्होंने कपिल के रेस्तरां के अंदर घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में कपिल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया। कपिल की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों की पहचान अगौता निवासी आकाश उर्फ अक्कू और योगेंद्र उर्फ योगी के रूप में हुई। आरोपियों ने कपिल की हत्या करने के बाद फेसबुक लाइव भी किया। इसमें आकश उर्फ अक्कू ने कबूल किया कि उसने कपिल की हत्या की है।