बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त विशद दुबे यह सुनकर खुश हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। वही, विशद ने एक अजीब किस्सा साझा किया है, जिसमें सुशांत शामिल थे।
विशद ने सुशांत को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'एक बार, एमसीए में क्रिकेट खेलने के बाद सुशांत भाई ने कहा, कीप ए ट्रैक ऑफ एवरीथिंग, क्योंकि अगर धोनी फिल्म नहीं चली तो क्या होगा। वापस थिएटर करना होगा।' मैंने जवाब देते हुए कहा, 'हम कौन से अंबानी के बच्चे हैं! नीचे से ऊपर आए हैं, फिर आ जाएंगे, एक बार किया है, फिर कर लेंगे।' फिर उन्होंने कहा, 'बात तो सही है। चल, प्रैक्टिस के बाद मजे करते हैं।'
जानकारी के लिए बता दें कि विशद ने सुशांत के साथ दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ाई की थी। वह 14 जून को एक्टर के निधन के बाद से ही ढेर सारी थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।