सलमान खान के चाहने वाले करोड़ों में है। उनकी फिल्म का इंतजार लोगों को पूरे साल रहता है कि कब ईद आए और कब वो उनकी फिल्म देखने को सिनेमा घर कि तरफ जाए। लेकिन इस बार जब आप सिनेमा घर में जाएंगे तो वहां आपको सलमान खान के साथ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म भी मिलेगी। दरअसल दोनों स्टार कि फिल्में ईद के अवसर पर बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही है।
अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब और सलमान खान की राधे इस साल ईद के अवसर पर रिलीज हो रही है। जहां अक्षय की फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है वहीं, सलमान खान की ‘राधे’ की शूटिंग अब भी जारी है। दोनों की फिल्मों की रिलीज डेट एक होने को लेकर काफी समय से कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है। अक्षय ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अक्षय कुमार ने कहा कि सलमान के साथ अपनी फिल्म टकराव को लेकर कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब उनकी फिल्म किसी दूसरी फिल्म से टकरा रही है। उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं लेकिन यह मेरे करियर की पहली फिल्म नहीं है, जो किसी दूसरी फिल्म के साथ टकरा रही है और मैं इस बात को पूरी तरह जानता हूं कि यह आखिरी भी नहीं होगी।”
अक्षय ने कहा, “हमारी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं जिनके लिए शुक्रवार कम होते हैं। ऐसे में फिल्में किसी-ना-किसी के साथ एक दिन पर रिलीज होंगी ही क्योंकि ये दो बड़ी फिल्में हैं, इसलिए इनको लेकर बात तो ज्यादा होगी ही क्योंकि इसमें ज्यादा पैसा लगा हुआ है। यह बिल्कुल नैचुरल है।”