हरियाणा (Haryana) के पलवल (Palwal) जिले के सदर थाना इलाके में शुक्रवार रात विवाह समारोह में आए कुछ युवकों ने गांव फुलवाड़ी के एक आरएमपी डॉक्टर (RMP Doctor) की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान गांव फुलवाड़ी निवासी राजकुमार उर्फ राजू के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी सिसपाल उर्फ सतपाल, अजित, महेश फुलवाड़ी व चतर खटेला के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि फुलवाड़ी गांव में बारात आ रही थी, जिसमें उस गांव के युवकों ने डॉक्टर के साथ बैठकर शराब पी और इसी दौरान उनमें आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान उन्होंने डॉक्टर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।