सिखों के पवित्र धर्मस्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू हो चुकी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए पंजाब के एक श्रद्धालु की रविवार को मौत हो गई। मृतक के शव को पालकी के सहारे पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ चिकित्सालय भेजा गया है। मृतक की पहचान सरदार मंजीत सिंह के रूप में हुई। वह अपने साथी गुरप्रकाश के साथ हेमकुंड साहिब यात्रा पर आए थे।
बताया जा रहा है कि पुलना से घांघरिया आते हुए भ्यूंडार से करीब ढाई किलोमीटर आगे रास्ते में मंजीत सिंह बेहोश हो गए, जिसके बाद संगत की मदद से उन्हें घांघरिया चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, परिजनों को भी सूचना दे दी है।
उधर, दूसरी तरफ चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दरअसल, यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए दो श्रद्धालुओं की रविवार को हार्टअटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में रविवार को दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। इलाज से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया। बता दें कि अब तक 14 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।