Rohtak: प्रजापति समाज के सामाजिक उत्थान , नव निर्माण एवं संगठित करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय प्रजापति संसद का आयोजन करने के लिए मीटिंग का आयोजन रोहतक मे किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में समाज के बुधिजीवी लोगो को एक मंच उपलब्ध करवाना है जहां पर लोग समाज के नव-निर्माण हेतू अपने विचार रख सकें जिसमें ब्लॉक, हल्का, जिला, प्रदेश, राष्ट्रिय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कला, संस्कृति, सामाजिक व राजनैतिक नेताओं को इस आयोजन मे आमन्त्रित किया जायेगा।
श्री संदीप प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संसद का आयोजन 14 जुलाई 2024, रविवार को पी. जी. आई. एम. एस. रोहतक स्थित ऑडिटोरियम में किया जायेगा और अपील की गई कि इसके लिए प्रजापति समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपना सहयोग देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना होगा।
इस अवसर पर श्री कृष्ण प्रजापति चेयरमैन - दक्ष प्रजापति मानव-निर्माण संस्थान, श्री संदीप प्रजापति, सचिव दक्ष प्रजापति मानव निर्माण संस्थान, श्री नरेश प्रजापति गोहाना प्रदेश अध्यक्ष भारतीय प्रजापति हिरोज ऑर्गनाइजेशन हरियाणा, श्री सुनील प्रजापति गोहाना, सचिव प्रजापति प्रोफेशनल ट्रस्ट, श्री नरेश प्रजापति, श्री हृदयाल प्रजापति, श्री विजय प्रजापति, श्री नरेश प्रजापति कन्हेली, श्री प्रवीण प्रजापति BPHO, श्री जितेंद्र दक्ष प्रदेश प्रवक्ता BPHO, श्री कपिल प्रजापति, श्री राजेश राजस्थानी , मौनी प्रजापति सांपला सहित समाज के गण मान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- IPL DC VS CSK: 5 विकेट खोकर दिल्ली ने खोला अपना खाता, CSK कप्तान ने बताया कहां हुई गलती