उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह लगभग तीन बजे जौनपुर में बदलापुर कोतवाली इलाके के वाराणसी-लखनऊ फोरलेन हाइवे पर के ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई।
रात के वक्त एक पिकअप गाड़ी टेम्पो ट्रैवलर को टोचन कर लखनऊ जा रही थी, जैसे ही वह फत्तूपुर गांव स्थित जैसवार ढाबे के सामने पहुंची, वैसे ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टेम्पो ट्रैवलर का चालक जो पिकअप में बैठा हुआ था उसकी जेब से मिले डीएल से उसकी पहचान परवेज अख्तर पुत्र आलमगीर निवासी रेवासा थाना सकलडीहा जनपद चंदौली के तौर पर हुई है। जबकि अन्य दो की शिनाख्त नहीं अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस तीनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।