उत्तराखंड (Uttarakhand) के दहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जांबाज सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) को खोने के गम के बीच इस बार उत्तराखंड सेना को अफसर देने में सबसे आगे रहा है। आईएमए (IMA) से पास आउट होने वाले कैडेटों में यूपी (Uttarpradesh) के बाद उत्तराखंड दूसरे नंबर पर है। आबादी के हिसाब से देखा जाए तो उत्तराखंड सैन्य अफसर देने में कई बड़े-बड़े राज्यों से कई गुना आगे है।
भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की पासिंग आउट परेड निर्धारित समय पर ही हुई है। बतौर रिव्यूइंग अफसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी लेंगे। इस बार आईएमए से 387 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होने जा रहे हैं, जिनमें से 319 बतौर अफसर भारतीय सेना (Indian Army) से जुड़ेंगे। इस बार मित्र देशों के 68 जेंटलमैन कैडेट भी पास आउट होंगे।
2 कैंडेट के साथ उत्तराखंड से आगे यूपी
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य भी पीओपी में कैडेटों के संख्या बल में उत्तराखंड से पीछे हैं। पिछले सालों तक जहां उत्तराखंड चौथे या पांचवें स्थान पर था, इस बार दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। शनिवार को यानी आज पास आउट होने वाले कैडेटों में उत्तराखंड से 43 कैडेट पास आउट होंगे, जो करीब 13 फीसदी हैं। वहीं बता दें कि आबादी के हिसाब से उत्तराखंड देश में 20वें स्थान पर है। देश में सर्वाधिक जनसंख्या वाले यूपी के उत्तराखंड से दो ज्यादा यानी करीब 45 कैडेट पास आउट होंगे।
गौरतलब है कि आईएमए में कोरोना काल (corona period) में यह चौथी पासिंग आउट परेड हो रही है। इस साल जून में आयोजित हुई पीओपी में परिजन शामिल नहीं हो पाए थे। लेकिन इस बार परिजन शामिल हो सकेंगे। उन्हें अपने लाडलों के कंधे पर स्टार सजाने का एक सुनहरा मौका मिलेगा। हालांकि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के चलते इस बार आयोजन को सादा रखा गया है। शुक्रवार रात को होने वाले लाइट एंड साउंड समेत कई इवेंट्स को रद्द कर दिया गया है।