हिसार के इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह हादसा हो गया। फैक्टरी में हादसा उस समय केमिकल से भरे ड्रम को उतारने के दौरान हुआ। अचानक ड्रम फट गया और उससे निकली गैस व केमिकल गिरने से तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए और एक की मौत हो गई। जिसके बाद तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। मृतक की पहचान सातरोड के 38 वर्षीय अनरजीत के रूप में हुई है, जबकि घायलों में किशनलाल, पवन व दिनेश शामिल है। इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल बनाने की फैक्ट्री है।
शुक्रवार की सुबह मजदूर ट्रक से केमिकल से भरे ड्रम उतार रहे थे। इस दौरान एक ड्रम फट गया और उससे निकली गैस से मजदूरों का दम घुट गया व केमिकल उनके ऊपर गिर गया। इस हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन अन्य झुलस गए।